गोपाष्टमी के महापर्व पर सुरभि संदेश, गोरक्षा अभियान व हिंदू युवा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में नगर के ऐतिहासिक मुरली मनोहर तालाब स्थित श्रीगोवर्धन गोशाला में उत्साहपूर्वक गोपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके उपरांत गो-गोपाल दर्शन व गो-ग्रास वितरण भी हुआ।
पूरा पढ़ेंगोपाष्टमी के महान पर्व पर सभी लोग गोमाता के संरक्षण व संवर्धन की शपथ लें। इस दिन सुबह से ही सभी पशुपालक व किसान भाई अपने गोवंशीय पशुओं को नहला धुलाकर तैयार कर लें। इसके बाद उनका विधि विधान से पूजन करें। क्योंकि मान मात्र के लिए गाय माता कल्याणकारी है। ग्राम प्रधानों से भी अपील की है कि सभी गांवों के प्रधान अपने अपने गांव में स्थित गोशालाओं में गोपूजन और गो ग्रास के कार्यक्रम आयोजित करें। इसके अलावा उन्होंने पशु पालकों अपने पशुओं को अन्ना न छोड़ने की अपील की है। उन्होंने मार्मिक अपील में कहा कि जिस गाय ने अपने पूरे जीवन में तुम्हें और तुम्हारे परिवार पर उपकार किया है। अपने दुग्ध से तुम्हारे घर को धन धान्य से परिपूर्ण बनाए रखा। तब उनके जीवन के अंतिम दिनों में तुम उनकी सेवा भी नहीं कर सकते। यदि स्वयं को मानव कहते हो तो मानव धर्म भी निभाओ।
पूरा पढ़ेंभूख प्यास से तड़पते गोवंश को देख साधु अम्बिकानंद सरस्वती के गो सेवाश्रम खर्रा में रह रहे गो-सेवी राजा भइया ने गांव के कुछ लोगों के साथ ग्राम प्रधान से गोशाला में बंधक बनाए गए गोवंशीय पशुओं को चारा, पानी देने का अनुरोध किया तो प्रधान ने चारा, पानी के लिए सरकार से कोई धन न मिलने की बात कहकरी अपनी जिम्मेदारी से हाथ खड़े कर लिए। जिस पर गो-सेवा व संवर्धन के लिए समर्पित राजा भइया ने प्रधान से कहा कि वह गांव में किसी का ट्रैक्टर मांग लेते हैं वह उसमें मात्र 5 लीटर डीजल डलवा दें तो वह गांव में घर घर जाकर लोगों से एक-एक, दो-दो पोटली भूसा मांगकर भूख से मर रहे गोवंश को बचाने का प्रयास करेंगे। लेकिन धन पिपासु ग्राम प्रधान ने ट्रैक्टर में 5 लीटर डीजल डलवाने से भी इंकार कर दिया।
पूरा पढ़ेंगोशाला में इस वर्ष दीपावली से पूर्व गोबर व प्राकृतिक तत्वों व रंगों से बने हुए ईको फ्रेंडली दीये बनाने का काम शुरू किया गया है। दीयों को आकार देने एवं रंगों के माध्यम से आकर्षक रूप से सजाने का कार्य सुनील ताम्रकार की दिव्यांग बेटी चारू ताम्रकार कर रही है। उसके द्वारा की जा रही मेहनत लोगों के लिए प्रेरणादयाक है। भले ही वह चलने फिरने में अक्षम है लेकिन अपनी कला का वह जीवंत प्रदर्शन कर रही है।
पूरा पढ़ेंश्रीवर्धन गोशाला के स्वयं सेवक गोपालकों को गोउत्पादों से आर्थिक लाभ दिलाने के लिए कार्यशील हैं। इस क्रम में गोशाला में कई तरह के प्रयोग चल रहे हैं। जिनमें गोबर और गोमूत्र से जैविक खाद तैयार करना, गोमूत्र से हानिरहित कीटनाशक तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। इसी प्रकार में गोशाला में एक ऐसी मशीन भी मंगवाई गई है, जिससे गोबर में अन्य गोउत्पाद मिलाकर लकड़ी के समान तख्ते तैयार किए जाएंगे।
पूरा पढ़ेंगो उत्पाद लाभकारी भी साबित हो सकते हैं। जरूरत है तो सही जानकारी प्राप्त करने की। यदि गो उत्पादों का निर्माण और बिक्रय किया जाए तो आर्थिक लाभ कमाया जा सकता है। ऐसी स्थिति में अन्ना जानवरों की समस्या भी दूर होगी।
पूरा पढ़ेंगाय के बारे में कुछ ऐसी जानकारी जो आपके लिए हैरानी भरी होगी
पूरा पढ़ेंदेशी गाय बनाम विेदेशी अथवा जर्सी नस्ल के बीच तुलनात्मक अध्ययन से जानें कौन सी नस्ल है बेहतर
पूरा पढ़ेंगायों को ठंड से बचाने के लिए एक लोडर गाड़ी में 2 क्विंटल बाजरा, गुड़, आजवाईन व अन्य पदार्थ लेकर गोसेवक सड़कों पर आवारा गायों को ढूंढने के लिए निकल पड़े। नगर में देवनगर चैराहे से कोंच चैराहा तक और औरैया रोड से चुंगी नंबर 4 तक इसके अलावा सहावनाका से कांजी हाउस तक एवं छत्रसाल रोड से पुराने बिजली घर तक जहां भी आवारा गायें दिखीं।
पूरा पढ़ेंजालौन। अज्ञात वाहन की टक्कर से गोवंशीय पशु के पैर में फ्रैक्चर हुआ। घायल पशु के रक्तस्राव होने से गोसेवकों ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया। पशु चिकित्सक ने दवा तो लगाई लेकिन स्टाॅक में पट्टी न होने से घाव को ढका नहीं जा सका। जिससे गोसेवकों में नाराजगी है। नगर में स्थित श्रीवर्धन गोशाला में एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी पशु चिकित्सक पशुओं को देखने के लिए नहीं पहुंचे। सूचना पर ईओ ने गोशाला का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पूरा पढ़ें