पशु अस्पातल बीमार कैसे होगा गायों का इलाज: अनिल शिवहरे

जालौन। अज्ञात वाहन की टक्कर से गोवंशीय पशु के पैर में फ्रैक्चर हुआ। घायल पशु के रक्तस्राव होने से गोसेवकों ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया। पशु चिकित्सक ने दवा तो लगाई लेकिन स्टाॅक में पट्टी न होने से घाव को ढका नहीं जा सका। जिससे गोसेवकों में नाराजगी है। नगर में स्थित श्रीवर्धन गोशाला में एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी पशु चिकित्सक पशुओं को देखने के लिए नहीं पहुंचे। सूचना पर ईओ ने गोशाला का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।


अनिल शिवहरे

     शुक्रवार की देर शाम सब्जी मंडी के सामने एक गोवंशीय पशु को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की टक्कर से गोवंशीय पशु के पैर में फ्रैक्चर हो गया और उसके घाव से खून निकलने लगा। जब इसकी सूचना अशफाक राईन, राजा सिंह सेंगर आदि को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। घायल अवस्था में पड़े गोवंशीय पशु के इलाज के लिए उन्होंने तत्काल पशु चिकित्सक को बुलाया। सूचना पर मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने घाव पर दवा तो डाल दी। लेकिन जब उनसे पट्टी बांधने के लिए कहा तो उन्होंने बताया कि स्टाॅक में पट्टी है ही नहीं। जिस पर गोसेवकों ने रोष व्यक्त किया।       राजा सिंह सेंगर ने नगर पालिका को सूचना दी तो नगर पालिका के कर्मचारियों ने घायल पशु को मुरली मनोहर तालाब स्थित श्रीर्वधन गोशाला में पहुंचा दिया। बता दें, श्रीवर्धन गोशाला में अधिकांश पशु घायल व बीमारी की अवस्था में ही लाए जाते हैं। गोसेवक लोगों के सहयोग से इन बीमार व घायल पशुओं का इलाज कराते हैं।


       गोशाला के संचालन में सहयोग करने वाले गोसेवक राजा सिंह सेंगर ने बताया कि पूर्व में तत्कालीन एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने नगर में तैनात उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी को नियमित तौर पर गोशाला पहुंचकर पशुओं के इलाज के निर्देश दिए थे। जब तक वह नगर में रहे तब तक तो पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नियमित डाॅक्टर आते रहे। लेकिन अब एक माह से अधिक समय बीत चुका है लेकिन डाॅक्टर गोशाला में पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नहीं आए हैं। जबकि कई बार उन्हें पशुओं के खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर आने के लिए कहा जा चुका है।


      अशफाक राईन ने बताया कि पशु अस्पताल में व्यवस्थाओं का हाल यह है कि पट्टी तक स्टाॅक में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में घायल पशुओं का इलाज हो भी तो कैसे। उन्होंने डीएम प्रियंका निरंजन से मांग की है कि पशु अस्पातल में दवाएं एवं मरहम पट्टी उपलब्ध कराई जाए साथ ही गोशाला में पशु चिकित्सक को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए जाएं। गोशाला में पशुओं के उपचार न होने की सूचना पर ईओ डीडी सिंह ने शुक्रवार की देर रात गोशाला का निरीक्षण कर गोसेवकों को आश्वासन दिया कि वह पशु चिकित्सक से बात कर नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्थाएं कराएंगे। 


Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING