श्रीवर्धन गोशाला में पर्यावरण संरक्षण के लिए मंगाई गई गोबर से लकड़ी जैससे तख्ते बनाने की मशीन  -जावेद अख्तर

जालौन। नगर में ऐतिहासिक मुरलीमनोहर तालाब स्थित श्रीवर्धन गोशाला में गोबर एवं अन्य गो उत्पादों से लकड़ी के जैसे तख्ते तैयार करने की मशीन आई है। इस मशीन की कार्यविधि समझने के लिए गो उत्पादों एवं गोसंवर्धन के लिए नगर में आई राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की टीम ने गोशाला का निरीक्षण किया। 

    नगर में ऐतिहासिक मुरली मनोहर तालाब स्थित श्रीवर्धन गोशाला के स्वयं सेवक गोपालकों को गोउत्पादों से आर्थिक लाभ दिलाने के लिए कार्यशील हैं। इस क्रम में गोशाला में कई तरह के प्रयोग चल रहे हैं। जिनमें गोबर और गोमूत्र से जैविक खाद तैयार करना, गोमूत्र से हानिरहित कीटनाशक तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। इसी प्रकार में गोशाला में एक ऐसी मशीन भी मंगवाई गई है, जिससे गोबर में अन्य गोउत्पाद मिलाकर लकड़ी के समान तख्ते तैयार किए जाएंगे।

मशीन से लकड़ी के जैसे तख्ते बनाने का प्रशिक्षण कार्य 

       गोशाला के संचालन में सहयोग करने वाले अनिल शिवहरे व राजा सिंह सेंगर गधेला ने बताया कि गोबर व अन्य गोउत्पाद मिलाकर तैयार होने वाले यह तख्ते लकड़ी से अधिक मजबूत और टिकाऊ होंगे। लकड़ी प्राप्त करने के लिए वर्तमान में प्रतिदिन सैंकड़ों, हजारों वृक्षों को काट दिया जाता है जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। गोबर से तैयार होने वाले इन तख्तों के प्रयोग करने से न सिर्फ पर्यावरण को हो रही हानि को रोका जा सकता है बल्कि गाय पालन से पशुपालक आर्थिक लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। 
        गाय सिर्फ दूध ही नहीं देती बल्कि गाय से प्राप्त होने वाले प्रत्येक पदार्थ से आर्थिक लाभ भी प्राप्त किया जा सकता है। गोशाला इसी दिशा में काम कर रही है। ताकि गाय को आर्थिक दृष्टि से लाभकारी बनाया जा सके और जो पशुपालक अभी गाय को अन्ना छोड़ देते हैं यदि इससे आर्थिक लाभ प्राप्त करने लगेंगे तो अन्ना प्रथा पर रोक लगेगी और अन्ना प्रथा जैसे बड़ी समस्या का निराकरण भी हो सकेगा। 

       गोबर व गोउत्पादों को मिलाकर बनने वाले लकड़ी के समान तख्तों को बनाए जाने की प्रक्रिया को समझने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रमुख रामजी, संतोषजी औरैया, सुनीता सिंह उरई, रिटायर्ड चिकित्साधिकारी डाॅ. जितेंद्र माहेश्वरी एवं बीएएमएस डाॅ. राधेश्याम सोनी ने गोशाला का निरीक्षण किया और इसे पशुपालकों के लिए काफी लाभकारी बताया। उन्होंने बताया कि इससे होने वाले लाभों के संबंध में अन्य कार्यक्रमों में भी लोगों को जागरूक करेंगे। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्षस निशा माहेश्वरी, नीलम गुप्ता, कुसमा सोनी, गौरव तोमर, कैलाश बाबू वर्मा, गोपालजी, सुनील ताम्रकार, रामजी, मनोज गुप्त आदि मौजूद रहे।

Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING