श्रीवर्धन गोशाला में सुरभि संदेश व गोरक्षा अभियान के संयुक्त तत्वावधान में कल मनाया जाएगा गोपाष्टमी पर्व -अनिल पांडेय

गोपाष्टमी के महान पर्व पर सभी लोग गोमाता के संरक्षण व संवर्धन की शपथ लें। इस दिन सुबह से ही सभी पशुपालक व किसान भाई अपने गोवंशीय पशुओं को नहला धुलाकर तैयार कर लें। इसके बाद उनका विधि विधान से पूजन करें। क्योंकि मान मात्र के लिए गाय माता कल्याणकारी है। ग्राम प्रधानों से भी अपील की है कि सभी गांवों के प्रधान अपने अपने गांव में स्थित गोशालाओं में गोपूजन और गो ग्रास के कार्यक्रम आयोजित करें। इसके अलावा उन्होंने पशु पालकों अपने पशुओं को अन्ना न छोड़ने की अपील की है। उन्होंने मार्मिक अपील में कहा कि जिस गाय ने अपने पूरे जीवन में तुम्हें और तुम्हारे परिवार पर उपकार किया है। अपने दुग्ध से तुम्हारे घर को धन धान्य से परिपूर्ण बनाए रखा। तब उनके जीवन के अंतिम दिनों में तुम उनकी सेवा भी नहीं कर सकते। यदि स्वयं को मानव कहते हो तो मानव धर्म भी निभाओ।

पूरा पढ़ें
I BUILT MY SITE FOR FREE USING