जालौन नगर के मोहल्ला बैठगंज में एक छोटे से मकान में जन्मे सैयद अतहर हसन उर्फ पंछी जालौनवी को बचपन से ही कोर्स की किताबों से अधिक कविता, शायरी, फिल्मी गीतों से लगाव रहा है। यही कारण रहा कि लगभग 25 वर्ष पूर्व उन्होंने मायानगरी में अपनी किस्मत आजमाने की सोची। लगभग 10 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद वर्ष 2005 में उनके संघर्ष का अंत हुआ। जब फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने उन पर भरोसा जताते हुए संजय दत्त और अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म ‘दस’ के गीत लिखने का मौका दिया। इस फिल्म के गाने ‘दस बहाने करके ले गई दिल’ ने काफी धूम मचाई। कई हफ्तों तक यह गाना चार्ट बस्टर में बना रहा। उस समय यह गाना पार्टियों की जान हुआ करता था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
पूरा पढ़ें