उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन मतदाता सूची 2019-20 इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली जनपद-जालौन तहसील-जालौन मतदेय स्थल की संख्या व नाम-179, 180 तहसील कार्यालय, जालौन एवं तहसील कार्यालय, जालौन खण्ड संख्ंया-116 सम्मिलित क्षेत्र का विवरण-जालौन नगर पालिका परिषद का समस्त शहरी क्षेत्र एवं परिवर्धन
पूरा पढ़ेंलेकिन इस बार के अमेरिकी चुनाव में बहुत सी ऐसी तथ्यात्मक बातों का खुलासा भी हुआ है जिसके लिए अमेरिका अभी तक दुनिया का सरताज बना हुआ है, कहलाता रहा है। मसलन जाति-धर्म, रंग-नस्ल, पंथ-संप्रदाय जैसी तमाम मानवीय कमतरियों से ऊपर उठ चुके समाज के रूप में अमेरिका की जो पहचान थी, वह इस बार के चुनाव परिणाम के बाद धूमिल होती नजर आ रही है। इस बार के चुनाव में अमेरिका में जिस तरह से वोटिंग हुई है उससे साफ है कि अब अमेरिका भी स्थानीय-बाहरी, श्वेत-अश्वेत, ग्रेजुएट-नॉन ग्रेजुएट जैसे मसलों से जूझता दिखने लगा है। आने वाले वक्त में निश्चित तौर पर इस तरह के मुद्दे और बढ़ेंगे जिससे अमेरिका की दुनिया के समक्ष बनी छवि का और धूमिल होना तय है।
पूरा पढ़ेंक्या समाज में जनता के प्रतिनिधि होने का दावा ठोंकने वाले राजनेताओं अपनी पद और प्रतिष्ठा का सम्मान नहीं रखना चाहिए, इस विषय पर चर्चा का यह उचित समय है
पूरा पढ़ेंदेश में वर्तमान में 2 हजार के नोटों का छापना बंद कर दिया गया है। आखिर इसके पीछे कारण नोटबंदी है अथवा और कुछ जानते हैं इस लेख में ...
पूरा पढ़ेंहर जरूरतमंद के घर गैस चूल्हा जले, सभी के सिर पर छत हो और गांव-गांव बिजली और शौचालय के इंतजाम के साथ केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए। यह देश के जरूरतमंद लोगों का अधिकार भी है। कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरे सामथ्र्य के साथ एक निर्धारित दिशा में कार्य करना चाहिए। -प्रह्लाद मोदी
पूरा पढ़ेंजालौन। पति और पत्नी के बीच विवाद होना आम बात है। पति और पत्नी के बीच विवाद की खबरें भी आप लोग अक्सर सुनते रहते होंगे। लेकिन भोपाल के पास एक गांव में जो हुआ, उसे देख सुनकर लोगों के होश उड़ गए।
पूरा पढ़ेंभारत में यह पहला मौका है जब किसानों की सभी मांगो को सरकार द्वारा माना जा रहा हो और सरकार सारी शंकाओ का निवारण मौखिक व लिखित रूप से करने को तैयार है, सिवाय बिल रद्द के। जब किसान की सारी मांगें मानी जा रही हैं फिर किसानों को जिद करने की क्या आवश्यकता है, यह समझ से बाहर है। पंजाब में तो पहले से ही कांट्रेक्ट पर खेती हो रही थी। पंजाब सरकार अपने यहां इस बिल लागू भी नहीं कर रही है। तब किसानों को आंदोलन की क्या आवश्यकता है, यह समझ से परे है।
पूरा पढ़ेंजालौन। लुटियंस दिल्ली की रातों में ना जाने कितने किस्से दफन हैं, जो जब भी बाहर आते हैं तो किसी ना किसी बड़े नाम को छिछला कर जाते हैं। अब वह प्रसिद्ध नीरा राडिया केस हो या स्वर्गीय अमर सिंह द्वारा कांग्रेस परिवार के शिरोधारी चाटुकार मणिशंकर अय्यर की जमकर की गई जूत पैजारी हो।
पूरा पढ़ेंअंदर दिखने वाले नजारे ने सभी के रौंगटे खड़े कर दिए। जिस कमरे में तीनों थे उस कमरे में बिल्कुल भी रोशनी नहीं थी। पूरे कमरे से बासी खाने और मल व मूत्र की दुर्गंध आ रही थी। कमरे के चारों ओर समाचार पत्र और अन्य सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। एक कोने में मल का ढेर लगा था। तीनों भाई बहनों के बाल कमर के नीचे तक आ रहे थे। युवा होने के बावजूद तीनों पर बुढ़ापा हावी हो चुका था।
पूरा पढ़ेंललितपुर। तालबेहट ब्लाक प्रमुख का चुनाव पर अब लगभग सभी की नज़रे लगी हुई हैं। लेकिन ब्लॉक के अन्य दावेदारों में सबसे प्रमुख जो नाम सामने आया है वह नामविजय सिंह उर्फ़ गोलू राजा है ।
पूरा पढ़ें