जालौन । ‘फादर्स-डे’ एक ऐसा दिवस होता है, जब घर के बेटे या बेटियां अपने घर के मुखिया यानी ‘पिता’ को याद करते हैं। पिता घर का वह हिस्सा होता है, जो गम में अपनी आंखें कभी नम नहीं होने देता और खुशियों को साथ मिलकर बांटता है। पिता बिना किसी स्वार्थ के अपना पूरा जीवन अपने बच्चों की परवरिश में लगा देता है। पिता के अहसानों का बदला किसी भी कीमत पर नहीं चुकाया जा सकता। लेकिन ‘फादर्स-डे’ के मौके पर हम उनके प्रति अपने प्रेम को याद व उसका इजहार तो कर ही सकते हैं। पिता के प्रति अपनी श्रृद्धा को दिखाते हुए ‘फादर्स-डे’ के मौके पर नगर की बेटियों ने पिता के प्रति अपनी भावनाओं का इजहार कुछ यूं किया।
पूरा पढ़ें