इस वर्ष श्रीवर्धन गोशाला के तत्वावधान में दिव्यांग बेटी द्वारा गोबर से बनाए गए दीयों से जगमग होगी दीपावली -मनोज गुप्त

गोशाला में इस वर्ष दीपावली से पूर्व गोबर व प्राकृतिक तत्वों व रंगों से बने हुए ईको फ्रेंडली दीये बनाने का काम शुरू किया गया है। दीयों को आकार देने एवं रंगों के माध्यम से आकर्षक रूप से सजाने का कार्य सुनील ताम्रकार की दिव्यांग बेटी चारू ताम्रकार कर रही है। उसके द्वारा की जा रही मेहनत लोगों के लिए प्रेरणादयाक है। भले ही वह चलने फिरने में अक्षम है लेकिन अपनी कला का वह जीवंत प्रदर्शन कर रही है।

पूरा पढ़ें
I BUILT MY SITE FOR FREE USING