सुरभि संदेश: खबर का असर, खर्रा स्थित अस्थाई गोशाला में हुई भूसा व पानी की व्यवस्था -महेश चै|धरी

भूख प्यास से तड़पते गोवंश को देख साधु अम्बिकानंद सरस्वती के गो सेवाश्रम खर्रा में रह रहे गो-सेवी राजा भइया ने गांव के कुछ लोगों के साथ ग्राम प्रधान से गोशाला में बंधक बनाए गए गोवंशीय पशुओं को चारा, पानी देने का अनुरोध किया तो प्रधान ने चारा, पानी के लिए सरकार से कोई धन न मिलने की बात कहकरी अपनी जिम्मेदारी से हाथ खड़े कर लिए। जिस पर गो-सेवा व संवर्धन के लिए समर्पित राजा भइया ने प्रधान से कहा कि वह गांव में किसी का ट्रैक्टर मांग लेते हैं वह उसमें मात्र 5 लीटर डीजल डलवा दें तो वह गांव में घर घर जाकर लोगों से एक-एक, दो-दो पोटली भूसा मांगकर भूख से मर रहे गोवंश को बचाने का प्रयास करेंगे। लेकिन धन पिपासु ग्राम प्रधान ने ट्रैक्टर में 5 लीटर डीजल डलवाने से भी इंकार कर दिया।

पूरा पढ़ें
श्रीवर्धन गोशाला में पर्यावरण संरक्षण के लिए मंगाई गई गोबर से लकड़ी जैससे तख्ते बनाने की मशीन  -जावेद अख्तर

श्रीवर्धन गोशाला के स्वयं सेवक गोपालकों को गोउत्पादों से आर्थिक लाभ दिलाने के लिए कार्यशील हैं। इस क्रम में गोशाला में कई तरह के प्रयोग चल रहे हैं। जिनमें गोबर और गोमूत्र से जैविक खाद तैयार करना, गोमूत्र से हानिरहित कीटनाशक तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। इसी प्रकार में गोशाला में एक ऐसी मशीन भी मंगवाई गई है, जिससे गोबर में अन्य गोउत्पाद मिलाकर लकड़ी के समान तख्ते तैयार किए जाएंगे।

पूरा पढ़ें
I BUILT MY SITE FOR FREE USING