जालौन। कोरोना महामारी के चलते मार्च माह में लागू किए गए संपूर्ण लाॅक डाउन के बाद से अब जन जीवन पटरी पर लौटने लगा है। लाॅक डाउन के बाद गरीब व निर्धन परिवारों के समक्ष खाने पीने की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिमाह मिलने वाले राशन के अतिरिक्त नवंबर माह तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत नवंबर माह तक अतिरिक्त निशुल्क राशन दिए जाने की व्यवस्था गई थी। हालांकि इस योजना को दो चरणों में बढ़ाया। जिसके दूसरे चरण में योजना को नवंबर माह 2020 तक लागू किया गया था।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न इस योजना के तहत निशुल्क मिलने वाले राशन का यह अंतिम माह है। इसके बाद दिसंबर माह से इस योजना के तहत मिलने वाले निशुल्क राशन की व्यवस्था समाप्त हो जाएगी। राशन कार्ड धारक यह इस योजना का लाभ 21 नवंबर 30 नवंबर यानी 10 दिनों तक उठा सकेंगे। 1 दिसंबर से योजना समाप्त हो जाएगी
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत नियमित मिलने वाले राशन के अतिरिक्त राशन कार्डधारकों को प्रत्येक माह में दूसरे चरण में निशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा था। जिसके अंतर्गत प्रत्येक माह राशन कार्ड धारक को प्रति यूनिट 3 किग्रा गेंहू व 2 किग्रा चावल एवं 1 किग्रा चना का निशुल्क वितरण किया जा रहा था। राशन की दुकानों पर मिलने वाला चावल अधिकांश (खासतौर पर बुंदेलखंड में) लोग उपयोग नहीं करते हैं और यही कारण है कि राशन पर मिलने वाले चावल की कालाबाजारी होती है।
जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी ने जानकारी देकर बताया कि नवंबर माह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मिलने वाले निशुल्क राशन का वितरण 21 नवंबर से शुरू होगा, जो 30 नवंबर तक चलेगा। इस बार निशुल्क राशन में चावल का वितरण नहीं किया जाएगा। सभी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किग्रा गेंहू का वितरण किया जाएगा। साथ ही 1 किग्रा चना का भी वितरण होगा। कार्ड धारक 30 नवंबर तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।