कृषि संबंधी जरूरतों के लिए नगर में स्थित बेतवा ग्रुप भरोसे के प्रतीक के रूप में पहचान बनाए है

आज हम अपने पाठकों को नगर में स्थित बेतवा ग्रुप से परिचित करा रहे हैं। भरोसे के प्रतीक के रूप में बेतवा ग्रुप एक अलग ही पहचान बनाए हुए है। लेकिन यह पहचान ऐसे ही नहीं मिली। बल्कि इस पहचान के पीछे कड़ी मेहनत और लगन है।

        बेतवा ग्रुप को यह पहचान दिलाई है बेतवा ग्रुप के संचालक रामराजा निरंजन ने और इस मेहनत में उनका साथ दिया है राजेश शुक्ला व प्रताप नारायण तिवारी उर्फ लल्ला काशीपुरा ने।

         मटर के बीजों के व्यापार के साथ शुरू हुई 'बेतवा' कंपनी आज ब्रांड बन चुकी है। 'बेतवा सीड्स कार्पोरेशन' के माध्यम से किसानों को उन्नतशील बीज उपलब्ध कराए जाते हैं। बेतवा सीड्स की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर है। 'फाॅर्मर इंडिया' के माध्यम से कृषकों को उन्नतशील और जैविक खेती कराई जाती है। जिससे कम लागत में अधिक पैदावार हो। 'ओम बेतवा भंडार गृह' के माध्यम से बीजों को सुरक्षित रखने का कार्य किया जाता है। 'बेतवा शीत भंडार गृह' में फसल को उनकी खपत तक ताजा रखा जाता है।

        इसके अलावा कंपनी 'बेतवा कंस्ट्रक्शंस के माध्यम से निर्माण क्षेत्र में भी अपनी पकड़ बनाए हुए है। कंपनी के पास 'बेतवा फ्यूल्स' के रूप में 'एस्सार' का डीजल व पैट्रोल टैंक भी है। 'बेतवा एशोसिएट्स' व 'बेतवा रूरल वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन' भी अपने अपने क्षेत्र में पहचाना नाम है।

     संचालक रामाराजा निरंजन सिर्फ व्यवसायिक रूप से ही नहीं बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी काफी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। व्यवसासय के साथ समाजसेवा भी उनके जीवन का अभिन्न अंग है। 'सुरभि संदेश' परिवार उन्हें 'दीपावली' के पावन अवसर पर कोटिशः शुभकामनाएं देता है।

Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING