भ्राता दिवस (ब्रदर्स डे) को लेकर नगर के युवाओं की प्रतिक्रियाएं

जालौन। यूं तो भारत में रक्षा बंधन और भाई दूज का पर्व भाई बहिन के प्यार के प्रतीक के रूप में प्रचलित है। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिवलिंग डे एवं ब्रदर्स डे मनाया जाता है। हर साल 24 मई को मनाए जाने वाले ब्रदर्स डे की शुरूआत अमेरिका के अलबामा में सी डैनियल रोड्स ने की थी। सोमवार को दिन भर सोशल मीडिया पर ब्रदर्स डे पर शुभाकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। ब्रदर्स डे केवल सगे भाइयों के लिए नहीं बल्कि, उन सभी दोस्तों के लिए भी होता है जो भाई की तरह ही होते हैं। कई बार यह देखा गया है कि जिन लड़कियों के भाई होते हैं। उनका कॉन्फिडेंस लेवल काफी हाई होता है। फिर भी ब्रदर्स डे एक ऐसा दिवस है जो केवल भाई यह बहन के लिए नहीं है बल्कि भाई भाई भी इसे सेलिब्रेट कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि ब्रदर्स डे को लेकर युवाओं का कहना है-


     ब्रदर्स डे को लेकर आरजू शिवम सेठ कहती हैं कि कई ऐसी बातें होती हैं जो भाई ही समझ पाते हैं। लड़ना-झगड़ना भी उन्हीं से होता है तो सबसे ज्यादा प्यार भी उन्हीं से होता है। दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं, सुख दुःख में साथ देने वाले भाई ‘अनमोल’ होते हैं।


     डाॅ. कीर्ति माहेश्वरी कहती हैं कि यह दिन दुनिया भर के सभी भाइयों को स्पेशल फील कराने का होता है। परिवार के प्रति भाइयों के योगदान की सराहना के लिए यह दिन इसे और खास बनाता है। परिवार में किए गए कामों, जिम्मेदारियों और उनके प्यार और स्नेह को सम्मान देते हुए उन्होंने ब्रदर्स डे मनाया है।  

     सुहेल अख्तर कहते हैं कि भाइयों के बीच भले ही झगड़े होते रहें लेकिन दिल की बात भाई ही समझते हैं। माता पिता के बात भाई ही दिल के सबसे करीब होता है। अपने सुख दुख को उनके साथ शेयर कर सकते हैं। यदि आपको कोई दुख होता है तो भाई ही सबसे पहले साथ खड़ा है।


      ब्रदर्स डे पर सा़क्षी त्रिपाठी अपने भाई हैप्पी को परिवार के प्रति उनके योगदान को लेकर कहती हैं कि जिंदगी का जो सबक तुमने मुझे सिखाया, वह किताबों में भी न था। पापा के बाद तुम्हीं थे जिसने हर सुख दुख में मेरा हाथ थामे रखा। ईश्वर से प्रार्थना है कि तुम जैसा भाई हर बहिन को मिले।  

Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING