गाय के बारे में कुछ ऐसी जानकारी जो आपके लिए हैरानी भरी होगी
पूरा पढ़ेंदेशी गाय बनाम विेदेशी अथवा जर्सी नस्ल के बीच तुलनात्मक अध्ययन से जानें कौन सी नस्ल है बेहतर
पूरा पढ़ेंगायों को ठंड से बचाने के लिए एक लोडर गाड़ी में 2 क्विंटल बाजरा, गुड़, आजवाईन व अन्य पदार्थ लेकर गोसेवक सड़कों पर आवारा गायों को ढूंढने के लिए निकल पड़े। नगर में देवनगर चैराहे से कोंच चैराहा तक और औरैया रोड से चुंगी नंबर 4 तक इसके अलावा सहावनाका से कांजी हाउस तक एवं छत्रसाल रोड से पुराने बिजली घर तक जहां भी आवारा गायें दिखीं।
पूरा पढ़ेंजालौन। अज्ञात वाहन की टक्कर से गोवंशीय पशु के पैर में फ्रैक्चर हुआ। घायल पशु के रक्तस्राव होने से गोसेवकों ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया। पशु चिकित्सक ने दवा तो लगाई लेकिन स्टाॅक में पट्टी न होने से घाव को ढका नहीं जा सका। जिससे गोसेवकों में नाराजगी है। नगर में स्थित श्रीवर्धन गोशाला में एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी पशु चिकित्सक पशुओं को देखने के लिए नहीं पहुंचे। सूचना पर ईओ ने गोशाला का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पूरा पढ़ें