जालौन। गोसंपदा संरक्षण शोध संस्थान के अध्यक्ष सहित गोसेवकों ने नगर में आवारा पशुओं को सर्दी से बचाने के लिए बाजरा, गुड़, आजवाईन आदि खिलाई। नगर के लोगों ने इसकी सराहना की है।
सर्दी के मौसम में आवारा गायें ठंड से बचने के लिए किसी दुकान के नीचे अथवा अन्य जगहों पर शरण लिए रहती हैं। ठंड के मौसम को देखते हुए गायों की जान भी चली जा जाती है। ऐसी स्थिति में आवारा गायों की बदहाली का संज्ञान लेते हुए गोसंपदा संरक्षण शोध संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष व सुरभि संदेश के प्रधान संपादक अनिल शिवहरे व गोरक्षा अभियान के जिलासध्यक्ष राजा सिंह सेंगर के नेतृत्व में नगर के गोरक्षकों ने अभियान चलाकर आवारा गायों के भोजन की व्यवस्था की।
गायों को ठंड से बचाने के लिए एक लोडर गाड़ी में 2 क्विंटल बाजरा, गुड़, आजवाईन व अन्य पदार्थ लेकर गोसेवक सड़कों पर आवारा गायों को ढूंढने के लिए निकल पड़े। नगर में देवनगर चैराहे से कोंच चैराहा तक और औरैया रोड से चुंगी नंबर 4 तक इसके अलावा सहावनाका से कांजी हाउस तक एवं छत्रसाल रोड से पुराने बिजली घर तक जहां भी आवारा गायें दिखीं।
गोसेवकों ने उन्हें बाजारा, आजवाईन और गुड़ खिलाई। नगर के लोगों ने गोसेवकों के इस प्रयास की सराहना की। इस कार्य में सुरभि संदेश के प्रबंधक संपादक मनोज गुप्त, सहयोगी लालन ताम्रकार, आकाश लाक्षाकार, अनूप दीक्षित,पवन याज्ञिक, अनुरुद्ध सोनी, संपादक जावेद अख्तर आदि ने सहयोग किया।
उधर, बागवान समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राईन व मोहम्मद आरिफ राईन ने भी आवारा व भूखी गायों को 2 क्विंटल सब्जी व धनियां दान की। दोनों ने मिलकर उक्त सब्जी को भूखी गायों को खिलाया जिसकी सराहना की गई।