इंडेन गैस एजेंसी का बदला नंबर अब किस नंबर से होगी गैस सिलेंडर की बुकिंग जानें-जावेद अख्तर

जालौन। एक नवंबर से इंडेन गैस सिलेंडर बुक कराने के लिए उपभोक्ताओं को नया मोबाइल नंबर 7718955555 डायल करना होगा। एक बात आईओसीएल के सेल्स प्रबंधक सत्यम मिश्रा ने चैनू इंडेन गैस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही। बताया कि नए नंबर पर एसएमएस भेजकर भी सिलेंडर बुक करा सकते हैं। 

    आईओसीएल के सेल्स प्रबंधक सत्यम मिश्रा ने चैनू इंडेन गैस पर आयोजित एक कार्यक्रम में उपभोक्ताओं का जागरूक करते हुए कहा कि इंडेन गैस की बुकिंग के लिए अभी अलग अलग सर्किल के लिए अलग अलग बुकिंग नंबर थे। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए इंडेन गैस की बुकिंग के लिए पूरे भारत में एक मोबाइल नंबर की शुरूआत की गई है। इससे उपभोक्ता को सर्किल बदलने पर भी मोबाइल नंबर नहीं ढूंढना होगा। बल्कि एक ही नंबर पर काॅल कर वह सिलेंडर की बुकिंग करा सकते हैं। 

      वर्तमान में जो अलग अलग नंबर हैं, यह प्रणाली 31 अक्टूबर की आधी रात से बदल जाएगी 1 नवंबर से पुराने नंबर पर बुकिंग बंद हो जाएगी। उपभोक्ता अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से इंडेन गैस के नए नंबर 7718955555 पर काॅल कर गैस की बुकिंग कर सकते हैं। यदि उपभोक्ता काॅल नहीं कर पा रहे हैं तो एसएमएस के माध्यम से भी बुकिंग करा सकते हैं। 

      इंडेन गैस की बुकिंग के लिए जारी नया नंबर

     बताया कि यदि ग्राहक ने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं कराया है तो उपभोक्ता उक्त नंबर पर 16 अंकों की एलपीजी आईडी का उपयोग कर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर सकते हैं। उन्होंने देशहित में गैस की बचत करने के उपाय आजमाने की भी अपील की है। इस मौके पर शिवशक्ति सिंह, मोहन, अफजाल, विनोद, राकेश, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।

Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING