कहीं अकोढ़ी दुबे में मृत कौए बर्ड फ्लू की आहट तो नहीं हैं

जालौन। यूं तो क्षेत्र में बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं आया है। मंगलवार को ग्राम अकोढ़ी दुबे में एक साथ कई कौआ मरने की घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा तफरी रही। ग्रामीणों ने कौआ मरने की सूचना पशु पालन विभाग को दी है। 
      बर्ड फ्लू के फैलने को लेकर लोग जागरूक है एवं पक्षियों पर नजर रखे हुए हैं। मुर्गी-मुर्गा के साथ अन्य पक्षियों के मरने को लेकर सजग है। मंगलवार को जब लोग खेतों की ओर पहुंचे तो गांव में खलिहान की जगह पर रामकुमार बाथम के खेत आदि स्थानों पर कौआ मरे देखे तो लोगों में कौतुहल मच गया। गांव में कौआ मरने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पशु चिकित्साधिकारी को दी है। घटना की सूचना मिलने पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. रविंद्र भदौरिया ने बताया कि गांव में कौआ मरने की सूचना मिली है। वह स्वयं टीम के साथ मौके पर जा रहे हैं एवं मृत कौआ के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। 

Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING