जालौन। पीएचसी छिरिया सलेमपुर में निरीक्षण के लिए पहुंचे सदर विधयक का गांव के लोगों ने घेराव कर पीएचसी को गोद लेने की मांग की। मांग वालों की मांग पर विधायक ने उन्हें पीएचसी की सुविधाओं को बेहतर बनाने का आश्वासन दिया।
सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा सोमवार की दोपहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरिया सलेमपुर में निरीक्षण के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने कोरोना जांचों के साथ ही अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। पीएचसी प्रभारी डाॅ. आरके राजपूत ने बताया कि स्वाथ्स्थ केंद्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीम बनाकर गांवों में शिविर लगाकर कोरोना जांच कराई जा रही है। जो भी संक्रमित व्यक्ति हैं, उन्हें कोरोना मेडिसिल किट उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा वैक्सीनेशन का कार्य भी प्रगति पर है।
प्रधान सोनल तिवारी व प्रधान प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने बताया कि अस्पताल में लगभग 6 माह से एंबुलेंस खराब खड़ी हुई है। जिसका कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है। या तो एंबुलेंस को सही करा दिया जाए अथवा एंबुलेंस को अस्पताल परिसर से हटवा दिया जाए। ताकि मरीजों के तीमारदारों के बैठने के लिए उक्त स्थान का उपयोग हो सके। इसके अलावा अस्पताल परिसर में नालियां चोक होने की वजह से बारिश होने पर अस्पताल गेट व आवासों के बाहर जलभराव हो जाता है। ऐसे में मरीजों और डाॅक्टरों को अस्पताल पहुंचने में दिक्कत होती हैं। इसके अलावा उन्होंने जननी सुरक्षा वार्ड में महिलाओं के लिए कूलर व पानी की भी व्यवस्था कराने की मांग की है।
वहीं, सीएम योगी के प्रत्येक विधायक को एक पीएचसी अथवा सीएचसी गोद लिए जाने के निर्देश पर ग्रामीणों ने सदर विधायक का घेराव कर उनसे पीएचसी को गोद लिए जाने की मांग की। जिस पर सदर विधायक ने आश्वासन दिया कि पीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाएगा। पीएचसी को गोद लेने पर भी विचार किया जाएगा। इस मौके पर धीरज बाथम, धर्मेंद्र सिंह चैहान, रामू गुप्ता, संतोष गुप्ता, डाॅ. मुकेश राजपूत, पीएन शर्मा आदि मौजूद रहे।
छिरिया सलेमपुर प्रधान सोनल तिवारी