जालौन। बिजली विभाग द्वारा चलाए गए सघन चैकिंग अभियान में कनेक्शन काटे जाने के बावजूद बिना बिल जमा किए चोरी से कनेक्शन जोड़ने वाले 16 उपभोक्ताओं के पुनः कनेक्शन काटकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। इसके अलावा 12 बकाएदारों के भी कनेक्शन काटे गए।
बिजली विभाग द्वारा तीन महीनों का विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बकाएदारों के कनेक्शन काटने के अलावा पूर्व में काटे गए कनेक्शन को चोरी के जोड़कर बिजली जलाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
गुरूवार को बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता परीक्षण मनोज कुमार, एई मीटर रीडर संजय कुमार, एसडीओ कौशलेंद्र सिंह, टीजीटू नरेंद्र सोलंकी, बबलू, रिंकू, विनोद की टीम ने नगर के मोहल्ला चिमनदुबे, तोपखाना आदि मोहल्लों में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 16 उपभोक्ता ऐसे मिले जिनके बिल जमा न होने पर टीम ने पूर्व में उनके कनेक्शन काटकर बिजली के बिल जमा कराने की हिदायत दी थी। लेकिन उक्त उपभोक्ताओं ने बिल जमा न कर चोरी से अपने कनेक्शन पुनः जोड़ लिए।
टीम ने ऐसे सभी उपभोक्ताओं के पुनः कनेक्शन काटकर केबिल जब्त कर लीं। साथ ही टीम इन उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा टीम ने बिजली विभाग के एक दर्जन बड़े बकाएदारों के भी कनेक्शन काटकर उनसे तत्काल बिल जमा करने के निर्देश दिए हैं।
इस संदर्भ में एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि उपभोक्ता चोरी से बिजली जलाना बिल्कुल बंद कर दें। यह कार्रवाई प्रतिदिन जारी रहेगी। बिजली का बकाया भुगतान समय पर करते रहें ताकि चैकिंग के दौरान परेशानी न उठाना पड़े।