जालौन ब्लाॅक में किन नव निर्वाचत प्रधानों ने ली शपथ और संभाला कार्यभार

जालौन। विकास खंड के नवनिर्वाचित 10 प्रधानों को वर्चुअल माध्यम से न्याय पंचायतों में शपथ दिलाई गई। बीडीओ ने मोबाइल पर वीडियो कालिंग के माध्यम से प्रधानों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

     ब्लाॅक क्षेत्र में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में 62 ग्राम पंचायतों में सिर्फ 10 ग्राम पंचायतों का ही गठन हो सका है। उक्त ग्राम पंचायतों में मानक के अनुरूप ग्राम पंचायत सदस्यों चुने गए थे। 52 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या मानक के अनुरूप पूर्ण न होने के चलते उक्त ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो सका  है।


अपने अपने क्षेत्र की न्याय पंचायतों में मौजूद ग्राम प्रधानों को बीडीओ महिमा विद्यार्थी ने नवनिर्वाचित प्रधानों को ऐप के जरिए अपने कार्यालय से पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंगलवार को वर्चुअल शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सोनल तिवारी छिरिया सलेमपुर, गुड्डी देवी औरेखी, रामबाबू पटेल देवरी, कोमेश राजा धनौराकलां, नारायण सिंह इटहिया, अरविंद कुमार काशीपुरा, पुष्पेंद्र सिंह कुठौंदा बुजुर्ग, शैलजा नगरी, बुद्धश्री सहाव, शारदा उरगांव ने शपथ ली। बीडीओ ने शपथ ग्रहण के बाद प्रधानों को शुभकामनाएं दी और ग्राम पंचायत के बेहतर विकास के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। शपथ ग्रहण के दौरान सचिवों ने गांव में जाकर नव निर्वाचित प्रधानों की शपथ की विधिक कार्यवाही पूरी की ।


     -बीडीओ महिमा विद्यार्थी ने नव निर्वाचित प्रधानों से कहा कि वह लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक करें। लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने एवं वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई सफल हो सके।

Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING