जालौन। रविवार की शाम 4 दबंग युवकों ने बाजार में दो युवकों की न सिर्फ दौड़ाकर पिटाई की बल्कि जान बचाने के लिए दुकान में घुसे दोनों युवकों को दबंगों ने दुकान से बाहर खींचकर उन्हें अपहृत कर अपने साथ ले गए। सूचना के बाद पुलिस की सक्रियता व नाकेबंदी को देखकर आरोपित दोनों युवकों को उरगांव रोड पर छोड़कर भाग गए। पुलिस आरोपित चारों युवकों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
रविवार की देर शाम बाजार बैठगंज में उस समय हड़कंप मच गया, जब बाजार में दबंग युवक अन्य दो युवकों को दौड़ा दौड़ाकर पीट रहे थे। उनसे बचने के लिए दोनों युवक बाजार में स्थित एक रेडीमेड की दुकान में जाकर छिप गए। लेकिन दबंग युवक किसी भी तरह मानने को तैयार नहीं थी। उन्होंने दोनों युवकों को दुकान से खींचकर बाहर निकाला और फिर मारपीट करते हुए उन्हें बाइक से किसी अज्ञात स्थान पर ले गए।
रविवार की शाम लगभग 6 बजे भाजपा नेता व पूर्व सभासद लालन ताम्रकार का पुत्र ऋषभ ताम्रकार व उनका भतीजा श्रीराम ताम्रकार कहीं काम करके बाइक से वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे। तभी सब्जी मंडी के पास उन्हें हिमांशु उर्फ गोलू श्रीवास्तव, अमन उपाध्याय, राघव मिश्रा व सद्दाम ने देख लिया। जो उनसे किसी बात को लेकर रंजिश माने हुए थे। सब्जी मंडी से निकलते ही उन्होंने जबरन ऋषभ की बाइक रोक ली और उस पर बैठे ऋषभ व श्रीराम के साथ गालनी, गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। दोनों युवक उनसे बचने के लिए बाइक से उतरकर भागने लगे। लेकिन चारों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा बल्कि उन्हें दौड़ा दौड़ाकर पीटने लगे।
आखिर दोनों युवक बचने के लिए फाटक वाले हनुमान के पास स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान में घुस गए। लेकिन तब भी उन चारों ने पीछा नहीं छोड़ा। चोरों ने दोनों को दुकान से बाहर निकालकर फिर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्हें बाइक पर बैठाकर अपने साथ किसी अज्ञात स्थान पर ले गए। यह सारी घटना दुकान में मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाजार में मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी लालन ताम्रकार को दी। उन्होंने इस बाबत पुलिस को फोन किया और अपहृत पुत्र व भतीजे की बरामदगी की पुलिस से गुहार लगाई।
सूचना मिलते ही कोतवाल रमेशचंद्र मिश्र तत्काल सक्रिय हो गए। उन्होंने इस घटना के बारे में एसपी डाॅ. यशवीर सिंह और सीओ विजय आनंद को अवगत कराकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। कुछ ही देर में सीओ भी वहां आ गए। घटना की जानकारी प्राप्त कर उन्होंने तत्काल चारों ओर नाकेबंदी कराई। साथ ही कोतवाली में तैनात दरोगाओं के नेतृत्व में 4 टीमें बनाकर युवकों की तलाश शुरू करा दी। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज के आधार युवकों को पहचान कर उनके घर भी दबिश दी गई। पुलिस की सक्रियता और नाकेबंदी को देखकर आरोपित युवक ऋषभ व श्रीराम को उरगांव रोड पर छोड़कर भाग निकले। जहां से पुलिस ने उन्हें बरामद कर लिया। मारपीट में घायल हुए दोनों युवकों को इलाज के बाद पुलिस कोतवाली ले आई। जहां उनसे पूछतांछ की गई।
जिसमें दोनों युवकों ने बताया कि आरोपित चारों युवकों उसे छौलापुर रोड पर ले गए जहां बांधकर उनके साथ लाठी, डंडों से मारपीट की गई व जान से मारने की धमकी दी गई। वहां करीब एक घंटे तक मारपीट करने के बाद वह उन्हें उरगांव रोड पर ले गए। लेकिन तब तक पुलिस द्वारा की जा रही नाकाबंदी व ताबड़तोड़ दबिश की सूचना किसी ने उन्हें फोन पर दे दी थी। जिसके बाद वह चारों उन्हें उरगांव रोड पर छोड़कर बाइकों से भाग गए। उक्त मामले में ऋषभ के पिता लालन ताम्रकार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित चारों युवकों खिलाफ अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
उक्त संदर्भ में कोतवाल रमेशचंद्र मिश्र ने बताया कि युवकों के बीच किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी। रंजिश के चलते ही यह घटना हुई है। पुलिस ने आरोपित युवकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित युवकों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।