जालौन मुंसिफ कोर्ट में बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न

जालौन। बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव पद का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। बुधवार को संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर रामधीरज सिंह व सचिव पद पर भूपेंद्र लिटौरिया को चुना गया। 

     मुंसिफ कोर्ट परिसर में बुधवार को बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होकर सायं 3 बजे तक चला। इसके बाद सायं 4 बजे तक मतगणना हुई। जिसमें पंजीकृत 107 मतदाताओं में से 90 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रामधीरज सिंह सेंगर व बृजेश कुमार वर्मा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें रामधीरज सेंगर को 50 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंद्वी बृजेश कुमार वर्मा को 40 वोट मिले। 10 मतों से रामधीरज सिंह सेंगर को विजयी घोषित किया गया। सचिव पद के लए भूपेंद्र लिटौरिया व नरेंद्र बाबू के बीच मुकाबला था। जिसमें भूपेंद्र लिटौरिया को 53 एवं प्रतिद्वंदी नरेंद्र बाबू को 36 वोट मिले जबकि 1 वोट अनवैलिड रहा। सचिव पद पर भूपेंद्र लिटोरिया ने 17 वोटों से विजय प्राप्त की। इसके अलावा संयुक्त सचिव के पद पर राघवेंद्र सिंह निरंजन, व कनिष्ठ सदस्य जितेंद्र दीवौलिया को निर्विरोध चुना गया।

 वरिष्ठ अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद सिंह की देख रेख में संपन्न हुए चुनाव में सहायक चुनाव अधिकारी जयप्रकाश श्रीवास्तव, उमेश दीक्षित, उमर सिद्दीकी रहे। इसके अतिरिक्त योगेश चन्द्र त्रिपाठी, अशरफ अली, अजीज अहमद, रामलखन राठौर, रमेशचंद्र जाटव ने रिटर्निंग आफीसर के रूप में चुनाव संपन्न कराने में योगदान दिया। मतगणना के बाद विजयी उम्मीवारों को परिसर के अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया।

Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING