तहसील में आयोजित रक्तदान शिविर में नगर के किन महादानियों ने रक्तदान किया: अफजाल अहमद

जालौन। अमर उजाला फाउंडेशन और हर्षदान फाउंडेशन संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में महिलाओं और युवाओं ने सक्रिय भागीदारी की। इस दौरान कुल 22 महादानियों ने अपना रक्तदान लोगों को जीवन देने का प्रयास किया। 
अमर उजाला फाउंडेशन एवं हर्षदान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को तहसील परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि आए एडीएम प्रमिल कुमार सिंह ने प्रथम पूज्य श्रीगणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की जान बचाने के लिए रक्तदान की पहल अत्यंत सराहनीय है। शिविर का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन भी किया।

एसडीएम गुलाब सिंह ने कहा कि जो महानुभाव रक्तदान कर रहे हैं। वह सम्मान के हकदार हैं। क्योंकि वह रक्तदान कर इंसानियत को नया संदेश दे रहे हैं।
शिविर में तहसीलदार बलराम गुप्ता ने कहा कि तहसीलकर्मी भी रक्तदान में हिस्सा ले रहे हैं। यह गर्व की बात है। महिला लेखपाल सुश्री सुधा अग्रवाल के रक्तदान करने की इच्छा जताने पर तहसीलदार ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए अन्य लोगों से भी प्रेरणा लेने की अपील की।

बीडीओ महिमा विद्यार्थी ने कहा कि रक्तदान पुनीत कार्य है जिसके लिए समाज के हर वर्ग और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं की पहल को सराहते हुए कहा कि उनके इस प्रयास से न जाने कितने मरीजों को जान बचाई जा सकती है।

रक्तदान शिविर में अभिषेक गोस्वामी, अनमोल गुप्ता, विश्वजीत गुर्जर अंशुल, अमित सोनी, अभिषेक परिहार, आफताब अहमद, कन्हैया तिवारी, अभय गौर, सागर गुप्ता, अश्वनी दीक्षित, सोमिल पुरवार, यश पटेल, शिवम बादल, लोकेंद्र पटेल, हर्ष गुप्ता माया सहित तहसीलदार बलराम गुप्ता ने सक्रिय सहयोग किया।

शिविर में कोरोना प्रोटोकाॅल का किया गया 

पालनशिविर के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तहसील परिसर को सैनिटाइज कराने के साथ ही लोगों के पंजीकरण, जांच और रक्तदान की अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गई थी। लोगों को छह फीट की दूरी पर बिठाया गया।

रक्तदान करने वालों को दिए गए प्रमाणपत्र

शिविर के भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को अमर उजाला फाउंडेशन और हर्षदान फाउंडेशन की ओर से प्रमाणपत्र दिए गए। साथ ही रक्तदान के बाद महादानियों के लिए जूस आदि की भी व्यवस्था की गई। महादानियों ने इस पहल की सराहना की।

उत्साह से जुटे युवा

कोहरे के बीच कड़ाके की ठंड में भी दानदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ। महादानियों ने शिविर में पहुंचकर रक्त दान किया। जिसमें सर्वप्रथम अभिषेक गोस्वामी ने रक्तदान किया। जिन्हें सराहते हुए एडीएम ने उन्हें प्रमाणपत्र दिया। इसके अलावा तहसीलदार बलराम गुप्ता, महिला लेखपाल सुधा अग्रवाल, यश पटेल उर्फ राजा निरंजन, देवेंद्र श्रीवास्तव, श्यामजी चैरसिया, केशव कुशवाहा, अनमोल खन्ना, पुष्पेंद्र सिंह यादव, अर्चित बादल, हर्ष गुप्ता, हरेंद्र कुमार, कपिल सोनी, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, अभय सिंह, अक्षय, अनुराग गोस्वामी, सोमिल पुरवार, शिवम बादल, अनमोल गुप्ता, शांतिप्रकाश द्विवेदी, अनिल कुमार ने रक्तदान शिवर में भाग लिया। 

एक यूनिट रक्तदान, बचाए चार जान

जिला चिकित्सालय उरई से आए ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ. अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि एक यूनिट रक्तदान में 350 मिलीग्राम खून लिया जाता है। रक्तदान के बाद हुई खून की कमी 24 घंटे में पूरी हो जाती है। एक यूनिट खून से एक यूनिट प्लाज्मा, एक यूनिट प्लेटलेट्स, एक यूनिट आरबीसी और एक यूनिट क्रायो मिलता है। इनसे अलग-अलग चार लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। हर तीन महीने के अंतराल पर दोबारा रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान के लिए शरीर का न्यूनतम वजन 45 किलो होना चाहिए। रक्तदान पूर्व की जांच से शरीर की स्थिति का पता चलता है। हार्ट अटैक कैंसर होने की आशंका कम हो जाती है। रक्तदान के बाद होने वाली खून की जांच में एचआईवी, एचबीएसएजी, एचसीबीएल, मलेरिया का भी पता चलता है। इसकी रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही खून को सुरक्षित रखा जाता है। रक्त दान शिविर में ब्लड बैंक स्टाॅफ में एलटी सुशील चंद्र द्विवेदी, कृष्ण कन्हैया, राकेश साहू, स्टाफ नर्स नितीशा, काउंसलर गीता भारती, निधि, आफताब, देवीदयाल आदि ने सहयोग किया।

Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING