नगर में क्यों खराब रहता है बीएसएनएल नेटवर्क, कर्मचारी क्या करते हैं कारगुजारी

जालौन। बीएसएनएल के नेटवर्क आए दिन फेल होने एवं लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर नगरवासियों ने बीएसएनएल की दशा सुधारे जाने के लिए दूरसंचार मंत्री को शिकायती पत्र लिखा।   

       नगर में बीएसएनएल की सेवा आए दिन खराब होती जा रही है। आए दिन नेटवर्क न आने से लोग न तो जरूरी फोन काल कर पाते हैं और न ही काल रिसीव कर पाते हैं। जहां लोग इंटरनेट पर निर्भर हैं नेटवर्क न आने पर इंटरनेट भी काम नहीं कर पाता है। ऐसे में लोग किसी दूसरे का फोन मांगकर अपना काम चलाते हैं। बीएसएनएल की सेवाओं से असंतुष्ट होकर लोगों का झुकाव प्राइवेट नेटवर्क आपरेटर की ओर होने लगा है। 

       आज इंटरनेट और मोबाइल का युग है। लोग सभी प्रकार की जानकारियां मोबाइल के माध्यम से ही साझा करते हैं और मोबाइल पर ही प्राप्त करना चाहते हैं। इसके लिए जहां प्राइवेट कंपनियों में बेहतर सेवाएं देने के लिए होड़ मची है। वहीं, बीएसएनएल अपने पुराने ढर्रे को बदलता हुआ नजर नहीं आता है। यही कारण है कि लोगों का बीएसएनएल के प्रति मोहभंग होता जा रहा है और लोग धीरे धीरे प्राइवेट कंपनियों से जुड़ते जा रहे हैं।

       नगर के अशफाक राईन, प्रतीकांत चंसौलिया, जहांगीर आलम, अकील अहमद, अफजाल अहमद, वैभव दीक्षित आदि ने बताया कि बीएसएनएल के नेटवर्क की आए दिन समस्या बनी रहती है। उनका आरोप है कि तकनीकी खराबी के अतिरिक्त भी अक्सर नगर में जब तक बिजली रहती है तब तक नेटवर्क आता है बिजली जाने पर नेटवर्क भी चला जाता है। इसका कारण है कि कर्मचारी पूरी तरह बिजली पर ही निर्भर हैं। बिजली गुल होने पर जनरेटर चलाने की जहमत नहीं उठाई जाती है। यही ऐसा ही बना रहा तो बीएसएनएल से लोग पूरी तरह से किनारा कर लेंगे। क्योंकि उचित दाम में जब अच्छी सेवा मिल रही हो तो कौन बीएसएनएल से जुड़ा रहेगा। उक्त सभी ने इस समस्या को लेकर दूरसंचार मंत्री को भी शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने बीएसएनएल की सेवाओं को दुरूस्त कराने की मांग की है। ताकि लोगों का सरकारी दूरसंचार कंपनी से मोहभंग न हो।

Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING