जालौन। मुख्यमंत्री की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ वर्चुअली संवाद में ब्लाॅक क्षेत्र में छिरिया सलेमपुर की प्रधान सोनल तिवारी ने मीटिंग में भाग लिया। मुख्यमंत्री के सुझावों के अनुसार कार्य करने की उन्होंने बात कही है।
गांव की सरकार के साथ सीधे संवाद के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे सीधे वर्चुअल तरीके से संवाद कर उन्हें आवश्यक टिप्स दिए। ब्लाॅक क्षेत्र के 62 ग्राम प्रधानों में शपथ ग्रहण कर चुके 10 प्रधानों में से छिरिया सलेमपुर की प्रधान सोनल तिवारी को मुख्यमंत्री की वर्चअल मीटिंग की भाग लेने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधानों को कोरोना महामारी से निपटने के लिए गांवों में सफाई व्यवस्था रखने, सैनिटाइजेशन कार्य, कोरोना जांच, ग्रामीणों को कोरोना टीकाकरण के साथ मेरा गांव कोरोना मुक्त जैसा संकल्प दिलाया। उन्होंने ग्राम प्रधानों को अपने कार्यकाल में पारदर्शिता बनाए रखने के साथ उनके कार्यो व दायित्वों का बोध कराया। बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के माध्यम से निःशुल्क राशन दिया जा रहा है।
ग्राम प्रधान यह सुनिश्चित कराएं कि एक भी पात्र व्यक्ति राशन से वंचित न रहे, कहीं भी घटतौली न हो साथ ही सभी उचित दर की दुकानों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब आप सभी ग्राम प्रधान हैं, जिसने वोट दिया उसके भी, जिसने नहीं दिया उसके भी। ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी व्यक्तियों को बराबर मानें। हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएं। शौचालय नहीं तो शौचालय बनवाएं, आवास नहीं तो प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाएं, पेंशन योजनाओं से जोड़ें। गरीब हैं तो 05 लाख तक की चिकित्सकीय सुविधा वाला आयुष्मान कार्ड बनवाएं। यह सब आपकी ही जिम्मेदारी है।
ग्राम प्रधान सोनल तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के सुझाव महत्वपूर्ण हैं सभी प्रधानों को उन पर अमल करना चाहिए। उन्होंने भी तय किया है कि मुख्यमंत्री के सुझावों के अनुसार अपनी ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करेंगी।
-जावेद अख्तर