विवेचक पर गैस एजेंसी संचालक से सांठगांठ कर विवेचना में फर्जी फंसाने का लगा आरोप, उच्चाधिकारियों से शिकायत

जालौन। फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर गैस एजेंसी संचालक  द्वारा गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने के मामले में विवेचक पर उक्त मामले में अन्य व्यक्ति को झूठा फंसाए जाने का आरोप लगा। पीड़ित उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर उक्त मामले में विवेचक की भूमिका की जांच कराने एवं मामले की पुनः जांच कराकर उसे न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

     कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी पवन कुमार पाटकार ने पुलिस आईजी, डीआईजी समेत पुलिस कमिश्नर व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि 31 जुलाई 2020 पुलिस अधीक्षक के आदेश पर वादी पुरानी नझाई निवासी दिनेश प्रताप सिंह की तहरीर पर कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें वादी का आरोप था कि जालौन गैस एजेंसी के संचालक प्रभूदयाल  ने उसके फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर उसका गैस कनेक्शन मुकेश व अरिमर्दन के साथ मिलकर फर्जी तरीके से अरिमर्दन के नाम कर दिया, शिकायत करने पर मारपीट भी की।

 पीड़ित ने लिखा कि उक्त मामले में उसकी कहीं कोई संलिप्ता नहीं है और न ही उक्त प्रकरण की उसकी कोई जानकारी है। इसके बावजूद मामले की विवेचना कर रहे विवेचक ने बिना किसी अपराध और संलिप्ता के उसे ही दोषी बना दिया है। जबकि दर्ज कराए गए मुकदमे में भी उसका नाम नहीं है। पीड़ित ने विवेचक पर गैस एजेंसी संचालक के साथ सांठगांठ का आरोप लगाते हुए संचालक को जांच में निकाल देने एवं उसे फंसाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग वरिष्ठ अधिकारियों से की है। 

Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING