फोटो परिचय: चारू को बैटरी चालित ट्राइ साइकिल सौंपते सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा
जालौन। सदर विधायक के प्रयास एवं अनुदान से नगर की दिव्यांग बेटी को बैटरी चलित ट्राई साइकिल मिली। जिसे पाकर दिव्यांग बेटी के चेहरे पर खुशी झलकी।
नगर की प्रतिभावान व दिव्यांग बेटी चारु ताम्रकार भले ही चलने फिरने में अक्षम है, लेकिन अपने कार्यों से वह स्वयं को दिव्यांग नहीं मानती है। नगर में संचालित श्रीगोवर्धन गोशाला में गोबर से बने आकर्षक दियों को बनाकर उसने सुर्खियां बटोरी थीं। इसी प्रकार वह पेंटिंग में भी अपनी क्षमता दिखाती है। इसी के चलते पूर्व में गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर उसे प्रशासनिक अधिकारियों व सदर विधायक के सामने सम्मानित भी किया गया था।
चारु की प्रतिभा से प्रभावित होकर सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने चलने फिरने में अक्षम चारू ताम्रकार को बैटरी चलित ट्राई साइकिल देने की घोषणा की थी। जिसके पश्चात् सदर विधायक ने स्वयं प्रयास कर एवं लगभग 18 हजार रुपये स्वयं की ओर अनुदान देकर लगभग 42 हजार रुपये कीमत की ट्राईसाइकिल बुधवार को चारू ताम्रकार को सौंपी। सदर विधायक के इस कार्य की वहां मौजूद सभी लोगों ने प्रशंसा की। वहीं, बैटरी चालित ट्राईसाइकिल पाकर चारू के चेहरे पर भी खुशी झलक उठी। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल याज्ञिक, अनिल शिवहरे, राजीव मिश्र, मनोज गुप्त, लालन ताम्रकार, रामू गुप्ता आदि मौजूद रहे।