जालौन। समाजसेवी रामाराजा निरंजन द्वारा की जाने वाली समाजसेवा से प्रभावित होकर क्षेत्र की जनता ने रामराजा निरंजन व उनकी पत्नी को निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद के लिए चुना। उन्हें ब्लाॅक प्रमुख पद का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। संभव है कि उन्हें निर्विरोध बलाॅक प्रमुख भी चुन लिया जाए।
पूरा पढ़ेंजालौन। इन दिनों कृषि बिल को लेकर काफी हाय तौबा मची हुई है। आखिर नए कृषि बिल में किसानों के समक्ष क्या समस्याएं आ रही हैं और बिल में क्या संशोधन होने चाहिए इसी को लेकर बेतवा सीड्स के संचालक रामराजा निरंजन द्वारा बेतवा सीड्स के कार्यालय में किसानों के साथ पत्रकार वार्ता को आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के प्रगतिशील कृषकों ने कृषि बिल को लेकर किसानों की समस्याएं और बिल में संशोधन को लेकर अपने विचार साझा किए।
पूरा पढ़ेंजालौन। कोरोना महामारी के चलते मार्च माह में लागू किए गए संपूर्ण लाॅक डाउन के बाद से अब जन जीवन पटरी पर लौटने लगा है। लाॅक डाउन के बाद गरीब व निर्धन परिवारों के समक्ष खाने पीने की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिमाह मिलने वाले राशन के अतिरिक्त नवंबर माह तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत नवंबर माह तक अतिरिक्त निशुल्क राशन दिए जाने की व्यवस्था गई थी।
पूरा पढ़ेंइस प्रकरण में कांग्रेस जिलाध्यक्ष उनका राजनैतिक करियर भी खतरे में पड़ गया। उन्हें जेल की भी हवा खानी पड़ा और सबसे बड़ी बात कि जिस तरह से उनका सार्वजनिक अपमान हुआ है उसे वह जीवन भर नहीं भुला सकेंगे। यदि वह वास्तव में निर्दोष हैं तो इस प्रकार के अपमान के बाद कैसा महसूस कर रहे होंगे इसको सोचकर ही सिहरन दौड़ जाती है।
पूरा पढ़ेंहाल ही में कुछ दिन पूर्व कांग्रेस के वर्तमान जिलाध्यक्ष पर लगे छेड़छाड़ और सरे राह सड़क पर युवतियों द्वारा पिटाई करने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि एक नया मामला सामने आ गया है इस बार यह मामला धोखाधड़ी का है। पूर्व विधायक व पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बेटे की चालबाजी का शिकार हुए उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशगंज उरई निवासी जितेंद्र कुमार गुप्ता
पूरा पढ़ेंइंडेन गैस की बुकिंग के लिए अभी अलग अलग सर्किल के लिए अलग अलग बुकिंग नंबर थे। अब नए नंबर पर पूरे भारत मंे कहीं से भी बुकिंग करा सकते हैं।
पूरा पढ़ेंबिजली विभाग द्वारा तीन महीनों का विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बकाएदारों के कनेक्शन काटने के अलावा पूर्व में काटे गए कनेक्शन को चोरी के जोड़कर बिजली जलाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
पूरा पढ़ेंसूचना मिलते ही कोतवाल रमेशचंद्र मिश्र तत्काल सक्रिय हो गए। उन्होंने इस घटना के बारे में एसपी डाॅ. यशवीर सिंह और सीओ विजय आनंद को अवगत कराकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। कुछ ही देर में सीओ भी वहां आ गए। घटना की जानकारी प्राप्त कर उन्होंने तत्काल चारों ओर नाकेबंदी कराई। साथ ही कोतवाली में तैनात दरोगाओं के नेतृत्व में 4 टीमें बनाकर युवकों की तलाश शुरू करा दी। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज के आधार युवकों को पहचान कर उनके घर भी दबिश दी गई। पुलिस की सक्रियता और नाकेबंदी को देखकर आरोपित युवक ऋषभ व श्रीराम को उरगांव रोड पर छोड़कर भाग निकले।
पूरा पढ़ेंउस नवजात के शव पर आंसू बहाने पहुंच गए। जब लोगों का मजमा जुटा तो तरह तरह की बातें उठना भी शुरू हो गईं। कोई नवजात के शव पर आंसू बहा रहा था तो कोई मां को कुलटा, बेहया, दरिंदी आदि शब्दों के विशेषण से नवाज रहा था।
पूरा पढ़ेंप्रदेश सरकार ने समूह ख और ग में स्थाई भर्ती से पूर्व 5 साल संविदा पर नौकरी पर रखे जाने का प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें मूल्यांकन के बाद योग्य उम्मीदवारों को स्थाई नौकरी पर रखा जाएगा। इसी को लेकर नगर के युवाओं ने प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं।
पूरा पढ़ेंशब्बीर की मौत की खबर को सुनकर उसकी पत्नी रजिया बेहोश हो गई। जब वह होश में आई तो रोने लगी फिर उसने चुपने का नाम नहीं लिया। कह रही थी यदि वह सुबह उन्हें घर से न जाने देती तो उसके पति आज जिंदा होते। वहीं, मां हामिदा की आखें तो जैसे सुन्न हो गई थीं। उन्होंने बेटे के गम में पलक तक नहीं झपकी।
पूरा पढ़ेंनगर में बीएसएनएल की बदहाल सेवा को लेकर सुरभि सबलाओं की प्रतिक्रिया
पूरा पढ़ेंइंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जालौन में डीएम का कार्यक्रम
पूरा पढ़ेंजालौन। गुरुवार को उदोतपुरा बिजली घर पर काम होने के कारण गुरुवार को सुबह 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसलिए अपने बिजली से संबंधित कार्य रात में ही अथवा सुबह निपटा लें।
पूरा पढ़ेंजालौन। बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव पद का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। बुधवार को संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर रामधीरज सिंह व सचिव पद पर भूपेंद्र लिटौरिया को चुना गया।
पूरा पढ़ेंजालौन नगर के मोहल्ला बैठगंज में एक छोटे से मकान में जन्मे सैयद अतहर हसन उर्फ पंछी जालौनवी को बचपन से ही कोर्स की किताबों से अधिक कविता, शायरी, फिल्मी गीतों से लगाव रहा है। यही कारण रहा कि लगभग 25 वर्ष पूर्व उन्होंने मायानगरी में अपनी किस्मत आजमाने की सोची। लगभग 10 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद वर्ष 2005 में उनके संघर्ष का अंत हुआ। जब फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने उन पर भरोसा जताते हुए संजय दत्त और अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म ‘दस’ के गीत लिखने का मौका दिया। इस फिल्म के गाने ‘दस बहाने करके ले गई दिल’ ने काफी धूम मचाई। कई हफ्तों तक यह गाना चार्ट बस्टर में बना रहा। उस समय यह गाना पार्टियों की जान हुआ करता था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
पूरा पढ़ेंजालौन। वर्ष 1952 में गठित हुई जालौन नगर पालिका का अंततः 68 वर्षों बाद सीमा विस्तार हुआ। हालांकि सीमा विस्तार के बाद भी अभी क्षेत्रीय गांवों का नगर पालिका की सीमा में नहीं लिया गया है। लेकिन गांव की बाहरी सीमा तक नगर पालिका क्षेत्र का विस्तार कर दिया गया है। नगर पालिका विस्तार से क्षेत्र के लोग खुश हैं। वहीं सीमा विस्तार के बार नगर पालिका परिषद में भी मिठाई की वितरण किया गया।
पूरा पढ़ेंजालौन। अमर उजाला फाउंडेशन और हर्षदान फाउंडेशन संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में महिलाओं और युवाओं ने सक्रिय भागीदारी की। इस दौरान कुल 22 महादानियों ने अपना रक्तदान लोगों को जीवन देने का प्रयास किया।
पूरा पढ़ेंजालौन। यूं तो क्षेत्र में बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं आया है। मंगलवार को ग्राम अकोढ़ी दुबे में एक साथ कई कौआ मरने की घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा तफरी रही। ग्रामीणों ने कौआ मरने की सूचना पशु पालन विभाग को दी है।
पूरा पढ़ेंजालौन। प्रधान पद के चुनावों के लिए शनिवार की शाम प्रचार समाप्त हो चुका है। गांवों में लोगों से समस्याएं सुनने और प्रधान पद के दावेदारों में किस प्रकार का प्रत्याशी चुना जाएगा इसको लेकर जब ग्रामीणों से बात की गई तो लोगों ने खुलकर अपने विचारों को साझा किया।
पूरा पढ़ेंजालौन। ब्लाॅक क्षेत्र में 1 लाख 1 हजार 799 मतदाता गांव की सरकार चुनेंगे। ब्लाॅक क्षेत्र की 62 ग्राम पंचायतों एवं 63 क्षेत्र पंचायत सदस्य के अलावा तीन जिला पंचायत सीटों के लिए आज मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। चुनाव में भाग लेने के लिए मतदाता खासे उत्साहित हैं।
पूरा पढ़ेंजालौन। पत्रकारों के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अभद्रता कर उनका उत्पीड़न करने एवं पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराने के विरोध में नगर के पत्रकारों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। जिसमें उन्होंने उक्त मामलों की जांच कराने एवं दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कराने की मांग की है।
पूरा पढ़ेंजालौन। पीएचसी छिरिया सलेमपुर में निरीक्षण के लिए पहुंचे सदर विधयक का गांव के लोगों ने घेराव कर पीएचसी को गोद लेने की मांग की। मांग वालों की मांग पर विधायक ने उन्हें पीएचसी की सुविधाओं को बेहतर बनाने का आश्वासन दिया।
पूरा पढ़ेंजालौन। विकास खंड के नवनिर्वाचित 10 प्रधानों को वर्चुअल माध्यम से न्याय पंचायतों में शपथ दिलाई गई। बीडीओ ने मोबाइल पर वीडियो कालिंग के माध्यम से प्रधानों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
पूरा पढ़ेंजालौन। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण के बाद ब्लाॅक क्षेत्र में 10 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में गांव में विकास कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए समितियों का गठन हुआ वहीं, दूसरी ओर विकास की रूप रेखा भी बनाई गई। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए अभियान चलाने की भी रूपरेखा बनी।
पूरा पढ़ेंजालौन। मुख्यमंत्री की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ वर्चुअली संवाद में ब्लाॅक क्षेत्र में छिरिया सलेमपुर की प्रधान सोनल तिवारी ने मीटिंग में भाग लिया। मुख्यमंत्री के सुझावों के अनुसार कार्य करने की उन्होंने बात कही है।
पूरा पढ़ेंजालौन। निवर्तमान कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने जिले के पदाधिकारियों पर पंचायत चुनावों में आए फंड में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए प्रियंका गांधी को पत्र लिखा। उनके द्वारा लिखा गया पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। दिन भर चर्चाओं का दौर चलता रहा।
पूरा पढ़ेंआज इंटरनेट और मोबाइल का युग है। लोग सभी प्रकार की जानकारियां मोबाइल के माध्यम से ही साझा करते हैं और मोबाइल पर ही प्राप्त करना चाहते हैं। इसके लिए जहां प्राइवेट कंपनियों में बेहतर सेवाएं देने के लिए होड़ मची है। वहीं, बीएसएनएल अपने पुराने ढर्रे को बदलता हुआ नजर नहीं आता है। यही कारण है कि लोगों का बीएसएनएल के प्रति मोहभंग होता जा रहा है और लोग धीरे धीरे प्राइवेट कंपनियों से जुड़ते जा रहे हैं।
पूरा पढ़ेंजालौन। फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर गैस एजेंसी संचालक द्वारा गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने के मामले में विवेचक पर उक्त मामले में अन्य व्यक्ति को झूठा फंसाए जाने का आरोप लगा। पीड़ित उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर उक्त मामले में विवेचक की भूमिका की जांच कराने एवं मामले की पुनः जांच कराकर उसे न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
पूरा पढ़ेंजालौन। क्या आज के समय में रुपये की कीमत रिश्तों से भी आगे बढ़ गई है। एक बार फिर से सोचने का समय है। आखिर हम किस दुनिया में जाना चाह रहे हैं। कोई विवाद मिल बैठकर सुलझा लेने की अपेक्षा किसी को जान से मार देना क्या उचित है। निश्चित ही इन सवालों के जबाव आपके विवेक पर निर्भर करते हैं। आप कितने भी कठोर हृदय क्यों न हों एक बार निश्चित ही विचार करने पर मजबूर होंगे।
पूरा पढ़ेंजालौन। दोस्तों के बीच लेन देन का विवाद इतना बढ़ जाएगा किसी ने सोचा भी न था। मात्र 23 हजार रुपयों के लिए एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की जान ले ली। यदि दोनों पक्षों की ओर से समझदारी का परिचय दिया जाता तो शायद बात यहां तक नहीं पहुंचती। दोनों की दोस्ती को उक्त फोटो साबित करती है कि दोनों कभी कितने अच्छे मित्र रहे होंगे। इनके काॅमन दोस्तों के अनुसार नौशाद और जितेंद्र के बीच काफी गहरी दोस्ती थी। दोनों एक दूसरे के साथ काफी समय गुजारते थे। लेकिन इन दोनों के बीच विवाद की जड़ रुपया बन गया और इन्हीं रुपयों ने एक दोस्त के हाथों दूसरे दोस्त की हत्या करवा दी। सोचने का विषय है कि रुपये की अहमियत क्या दोस्त की जान से अधिक हो गई।
पूरा पढ़ें